Sardar Vallabhabhai Patel

सरदार पटेल
भारत के स्वतंत्र होने पर जिस लौह-पुरुष ने छ: सौ रियासतों को भारत
में मिलाने का महान् कार्य किया, उसका नाम वल्लभ भाई पटेल था।
वल्लभ भाई पटेल का जन्म ३१ अक्टूबर सन् १८७५ ई. में गुजरात
प्रान्त के करमसद नामक गाँव में हुआ। उनके पिता श्री झबेर भाई एक साधारण
किसान थे। उन्होंने सन् १८५७ ई. में झाँसी की रानी की सेना में रह कर अंग्रेजों
के साथ युध्द किया था। इस तरह वल्लभ भाई पटेल के जीवन पर अपने देशभक्त
पिता का प्रभाव पड़ा ।
वल्लभ भाई की आरम्भिक शिक्षा बडौदा में हुई। सरदार पटेल पढाई-
लिखाई में इतने तेज नहीं थे, जितना शरारतें करनें में आगे थे। उनकी शरारतों
में उनकी वीरता, साहस और सहनशीलता का परिचय मिलता है। उनकी त्याग-
भावना का पता इस बात से मिलता है कि उन्होंने कठिन परिश्रम से धन कमाया
और पहले अपने बड़े भाई को वकालत की परीक्षा देने के लिए इंग्लैंड भेजा और
उनके वापिस लौटने के बाद वे स्वयं वकालत की परीक्षा देने इंग्लैड गए। इंग्लैड
से वापिस लौटने पर उन्होंने अहमदाबाद में वकालत करनी आरम्भ की। शीघ्र ही
दोनों भाइयों ने वकालत में अपना नाम कमाया ।

🌀इयत्ता 1 ली ते 10 वी*
🟣नियमित अभ्यास सराव

📋 इयत्ता पहिली ऑनलाईन टेस्ट
https://www.studyfromhomes.com/p/blog-page_31.html
📋 इयत्ता दुसरी ऑनलाईन टेस्ट
https://www.studyfromhomes.com/p/blog-page_11.html
📋 इयत्ता तिसरी ऑनलाईन टेस्ट
https://www.studyfromhomes.com/p/blog-page_6.html
📋 इयत्ता चौथी ऑनलाईन टेस्ट
https://www.studyfromhomes.com/p/blog-page_28.html
📋 इयत्ता पाचवी ऑनलाईन टेस्ट
https://abhyasmajha.com/class-5-th-online-test-series/
📋 इयत्ता सहावी ऑनलाईन टेस्ट
https://abhyasmajha.com/class-6-th-online-test-series/
📋 इयत्ता सातवी ऑनलाईन टेस्ट
https://abhyasmajha.com/class-7-th-online-test-series/
📋 इयत्ता आठवी ऑनलाईन टेस्ट
https://abhyasmajha.com/class-8-th-online-test-series/
📋 इयत्ता नववी कुमारभारती
https://bit.ly/3kjgvaB
📋 नववी व दहावी अभ्यास
https://www.mystudyfromhomes.in/
🔘 5 वी शिष्यवृत्ती सराव संच
https://www.dnyaneshwarkute.com/p/5.html
🔘 8 वी शिष्यवृत्ती सराव संच
https://www.dnyaneshwarkute.com/p/8.html
🔘 5 वी नवोदय सराव संच
https://www.dnyaneshwarkute.com/p/blog-page.html
🔘 8 वी नवोदय सराव संच
https://www.dnyaneshwarkute.com/p/navodaya-exam-8-th.html
📝 निबंध लेखन मराठी
https://www.studyfromhomes.com/p/blog-page_1.html
📝 निबंध लेखन इंग्रजी
https://www.studyfromhomes.com/search/label/English%20Essay?&max-results=7
📝 English Grammar
https://www.dnyaneshwarkute.com/search/label/English%20%20Grammar?&max-results=7
📝वर्णनात्मक नोंदी वर्ग 1 ते 8
https://www.dnyaneshwarkute.com/p/d


वल्लभ भाई किसान-पुत्र थे। उन्हें किसानों से बहुत लगाव था। उन्होंने
किसानों को संगठित किया और उन्हें उनके अधिकार दिलाने के लिए कई
आन्दोलन किए जिनमें से बारडोली-आन्दोलन प्रमुख था। इस आन्दोलन में सफल
होने पर किसानों ने उन्हें सरदार की उपाधि दी ।
सरदार पटेल के जीवन पर गाँधी जी का गहरा प्रभाव था। उन्होंने गाँधीजी
के प्रत्येक आंदोलन में भाग लिया और कई बार जेल-यात्रा की।
भारत के स्वतंत्र होने पर इन्हें उपप्रधान मंत्री बनाया गया। उन्होंने बड़े ही
नीतिपूर्ण ढंग भारत की छ: सौ रियासतों को भारत में मिलाने में सफलता प्राप्त
की। देश ने उन्हें लौह-पुरुष की उपाधि दी । १५ दिसम्बर सन् १९५० ई. को
लौह-पुरुष सरदार पटेल का निधन हो गया।

Leave a Comment